Wednesday, June 10, 2015

योग साधना पर वादविवाद न करें-हिन्दी चिंत्तन लेख(yog sadhanna par vad viivad n karen-hindi chinttan lekh)

         पातञ्जल योग प्रदीप में न तो ओम शब्द की चर्चा है न ही सूर्यनमस्कार जैसे आसन का प्रावधान है। इस आधार पर हम यह कह सकते हैं कि अगर 21 जून 2015 को मनाये जाने वाले योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों से हटाया जाता है तो आपत्तिजनक नहीं है।  मगर यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि पातञ्जल योग में किसी भी प्रकार के विशिष्ट आसन के बारे में कुछ लिखा या कहा नहीं गया।  एक तरह से हम कहें कि पतञ्जलि ऋषि योग के मूल जनक तो हैं पर बाद में भी अन्य महानुभावों ने योग साधना का ं अपने अनुसंधान से विकास किया। श्रीमद्भागवत् गीता तो सहज योग का प्रवर्तक ग्रंथ है।  उसमें ओम को ब्रह्म का रूप माना गया है।  श्रीमद्भागवत गीता में भी आसनों की चर्चा नहीं है।  पतंञ्जलि योग साहित्य तथा श्रीमद्भागवत गीता में आसन से आशय सुख से बैठने की क्रिया से प्रतीत होता है। प्राणायाम पर दोनों ही ग्रंथों में संक्षिप्त पर पर्याप्त चर्चा की गयी है।  निष्कर्ष रूप से कहें तो प्राणों पर नियंत्रण ही योग साधना का एक भाग है।
          प्राचीन काल में सभी लोग परिश्रम से जीवित थे इसलिये व्यायाम की आवश्यकता नहीं समझी गयी।  कालांतर में बदलते समाज को देखते हुए व्यायाम भी आवश्यक माना गया।  सामान्य व्यायाम और योगासनों में अंतर प्राणों के उतार चढ़ाव पर दृष्टि रखने का है। सामान्य व्यायाम में कोई भी व्यक्ति अपने प्राणों के उतार चढ़ाव पर न तो दृष्टि रखता है न ही नियंत्रण करना सीखता है। योगासनों में प्राणों के साथ ही देह की आंतरिक क्रियाओं के साथ ही प्राण के उतार चढ़ाव का पर ध्यान रखना सिखाया जाता है। आसन के बाद प्राणों पर नियंत्रित करने के लिये भी कहा जाता है।
          भारत में अध्यात्मिक ज्ञान से जुड़ा कोई भी विषय रूढ़िवादिता से नहीं बांधा जाता।  यह माना जाता है कि समय के साथ ज्ञान का भी विस्तार होता है। यही सोच हमारे अध्यात्मिक दर्शन की शक्ति तथा समाज का आत्मविश्वास बढ़ाती है। इसके विपरीत भारतीय अध्यात्म से प्रथक विचार रखने वाले लोग हमेशा संकुचित विचारों के साथ जीते हैं।  योग साधना के समय ओम का जाप न करें कोई बात नहीं। सूर्यनमस्कार से कठिनाई हो तो छोड़ दें पर यह सोच ठीक नहीं है कि यह दोनों ही  उनकी विचाराधारा के विपरीत है इसलिये नहीं करेंगे।  वर्तमान रूप में जिस तरह योग साधना की प्रक्रिया चल रही है वह अनेक तपस्वियों और विद्वानों के अनुसंधान से बनी है।  उन निष्कामी लोगों ने समाज के हित के लिये शनैः शनैः योग साधना का आधुनिक रूप बनाया है।  योग साधना के पूर्ण लाभ के लिये इसका वर्तमान रूप बहुत अच्छा है इसलिये ओम जाप तथा सूर्यनमस्कार का विरोध करना ठीक नहीं है। योग तथा ज्ञान साधक होने के साथ ही लेखक होने के नाते हमनें पतंञ्जलि योग साहित्य तथा श्रीमद्भागवत गीता दोनों का अध्ययन किया है। अब भी लगता है कि इनका अध्ययन जारी रखना आवश्यक है।  इसलिये भारतीय अध्यात्मिक दर्शन से प्रथक विचारधारा मानने वाले योग साधना के लिये तत्पर लोगों से हमारा निवेदन है कि वह अपने संकल्प में कुछ नये अनुभव की जिज्ञासा लायें और किसी भी योग क्रिया के प्रति नकारात्मक भाव न अपनाये। अपने परिश्रम की सार्थकता के लिये बृहद सोच रखना आवश्यक है और योग साधना में तो केवल सकल्प का ही खेल है जो दृढ़ होने पर जितवा देता है और क्षीण होने पर मैदान से बाहर कर देता है।
--------------------
दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’’
कवि, लेखक एंव संपादक-दीपक 'भारतदीप",ग्वालियर 
poet,writer and editor-Deepak 'BharatDeep',Gwalior
http://dpkraj.blogspot.com
यह कविता/आलेख रचना इस ब्लाग ‘हिन्द केसरी पत्रिका’ प्रकाशित है। इसके अन्य कहीं प्रकाशन की अनुमति लेना आवश्यक है।
इस लेखक के अन्य ब्लाग/पत्रिकायें जरूर देखें
1.दीपक भारतदीप की हिन्दी पत्रिका
2.दीपक भारतदीप की अनंत शब्दयोग पत्रिका
3.दीपक भारतदीप का  चिंतन
4.दीपक भारतदीप की शब्दयोग पत्रिका
5.दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान का पत्रिका

८.हिन्दी सरिता पत्रिका

No comments:

इस लेखक के समस्त ब्लॉग यहाँ एक जगह प्रस्तुत हैं

हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर

दीपक भारतदीप की अनंत शब्दयोग पत्रिका

दीपक भारतदीप का चिंतन